ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया
*ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच करने पहुंचे जिला कृषि अधिकारी*
औरैया जनपद के विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत अमावता में शिकायतकर्ता शिवकुमार अवस्थी व जितेंद्र सिंह द्वारा एफिडेविट पर लिखित शिकायत जिलाधिकारी के समझ दी गई जिसमें जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने डीपीआरओ को जांच कमेटी बनाकर जांच करने को कहा जिसमें जांच कमेटी में जिला कृषि अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाकर जांच के लिए भेजा गया। शिकायतकर्ता द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष कराए गए अमावता पंचायत के कार्यों में हेलोजन लाइट, नल रीवोर , सड़क निर्माण व अन्य कार्यों की जांच कराने हेतु शिकायत दी गई थी। ग्राम पंचायत अमावता में अस्थाई गौशाला में अनियमितता के चलते ग्राम प्रधान अमावता शैलेंद्र सिंह सेंगर को 95छ के तहत नोटिस जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा 11 अगस्त को जारी किया जा चुका है जिसमें ग्राम प्रधान के पास 24 अगस्त तक का समय था जो समय सीमा समाप्त हो गई उन्होंने अभी तक कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया। सूत्रों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है। देखना होगा जिला अधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा ग्राम प्रधान अमावता शैलेंद्र सिंह सेंगर पर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है।
जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि तीन से चार बार अधिकारियों को अभिलेख/दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा गया लेकिन अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए। जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि बिना दस्तावेज के जांच करना संभव नहीं उसके उपरांत भी जांच करने आए, जांच में शिकायतकर्ता मौके पर उपस्थित रहे, ग्राम प्रधान कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं करा सके, ग्राम प्रधान ने बताया कि समस्त अभिलेख सचिव के पास होते हैं हमारे पास कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं है। इस मौके पर शिकायतकर्ता ,ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।