औरैया, 27 जुलाई 2025 – जनपद में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने केंद्रों की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा की सुचिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या नकल की स्थिति स्वीकार्य नहीं होगी।
डीएम और एसपी ने जनता इंटर कॉलेज अजीतमल, जनता महाविद्यालय अजीतमल, जिला पंचायत इंटर कॉलेज मुरादगंज, सुदिति ग्लोबल एकेडमी औरैया, सेंट फ्रांसेस एकेडमी आनेपुर तथा तिलक इंटर कॉलेज औरैया का निरीक्षण कर वहां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति और परीक्षा कक्षों की स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह क्रियाशील रहें और बिजली आपूर्ति निर्बाध बनी रहे, ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत या अनुशासनहीनता की स्थिति उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के समय संबंधित क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।