औरैया, 30 जुलाई 2025/ यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने तहसील अजीतमल के बाढ़ संभावित ग्राम सिकरोड़ी, हनुमानगढ़ी व फरिहा का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से पूर्व की बाढ़ से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली और आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहाँ जलस्तर तेजी से बढ़ रहा हो, वहाँ तत्काल नाव की व्यवस्था कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।
जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राशन किट व पके भोजन के पैकेट शीघ्र वितरित करने, पशुओं के चारे की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात करने तथा बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
उल्लेखनीय है कि इस निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी निखिल राजपूत, तहसीलदार अविनाश कुमार, क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रेम चंद्र, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, लेखपाल एवं ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यमुना नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया प्रभावित गांवों का निरीक्षण।
नाव की व्यवस्था व लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश।
राशन किट, पका भोजन, पशु चारा व दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश।
स्वास्थ्य टीमें व बिजली आपूर्ति बनाए रखने पर जोर।
कई विभागों के अधिकारी निरीक्षण में रहे मौजूद।
—