औरैया, 07 अगस्त 2025:
कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में एक अहम बैठक में सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया ने जनपद में विद्युत विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप उपभोक्ताओं को समयबद्ध और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कृषकों, उद्यमियों और आम उपभोक्ताओं को बिजली की वजह से किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
विधायक ने उपखंडवार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने और शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण की व्यवस्था लागू करने पर बल दिया। साथ ही, यदि कोई अधिकारी लापरवाही बरतता है, तो उसके विरुद्ध दृढ़ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि लाइन लॉस और विद्युत चोरी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। साथ ही, क्षमता से कमज़ोर ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड किया जाए, जिससे बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित न हो। उन्होंने यह भी चेताया कि बिजलेंस टीम चेकिंग के नाम पर छोटे उपभोक्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान न करे, अन्यथा संबंधित पर कार्रवाई होगी।
आरडीएसएस योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों को तेज़ी से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए विधायक ने कहा कि जर्जर तारों को जल्द से जल्द बदला जाए, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।
विधायक ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कैंप आयोजित कर उपभोक्ताओं के बिल सुधार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मरों और जर्जर तारों की मरम्मत तत्काल कराई जाए। साथ ही, जहां विद्युतीकरण नहीं हुआ है, वहां प्राथमिकता से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
इस बैठक में दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत औरैया/दिबियापुर, अन्य जनप्रतिनिधि और सहायक/अवर अभियंता विद्युत विभाग उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे, जिससे जिले के नागरिकों को सुनियोजित एवं सतत विद्युत आपूर्ति मिल सके।