अलीगढ़ । लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी अलीगढ़ को सौंपा। संघ ने छोटे और मझोले समाचार पत्रों के लिए बनाए गए कड़े मापदंडों को भी हटाने की अपील की।
यह ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद उर्फ बबलू चक्रवर्ती के निर्देश पर देशभर में चलाए जा रहे एक अभियान के तहत सौंपा गया। यह अभियान 1 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक चलेगा। ज्ञापन सौंपते समय पत्रकारों ने कहा कि आजादी के बाद से लोकतंत्र के तीन स्तंभों को संवैधानिक दर्जा मिल चुका है, लेकिन जनता से सीधे जुड़े रहने वाले मीडिया को अब तक यह दर्जा नहीं मिला है।
संघ के नेतृत्वकर्ता सद्दाम हुसैन ने राष्ट्रपति से इस मामले पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया। पत्रकारों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे एक बड़ा आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे।
इस मौके पर शशी गुप्ता, बबीता सिंह, फैजान अहमद, आकाश सोनी, रहीश सर, चाहत अब्बासी, पवन कुमार शर्मा, सुमित मिश्रा, वीरेंद्र सिंह और वीरेंद्र अरोरा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।