औरैया, 11 अगस्त 2025 –
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने थाना एरवाकटरा में आयोजित समाधान दिवस में क्षेत्रीय जनता से प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान लिया। दोनों अधिकारियों ने उपस्थित फरियादियों से व्यक्तिगत रूप से आवेदन लेकर संबंधित अधिकारियों को स्थलीय जांच के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी समस्याओं का निस्तारण नियत समय सीमा में और नियमानुसार किया जाए, ताकि दोनों पक्ष संतुष्ट हों और विवाद का स्थाई समाधान सुनिश्चित हो सके।
मुख्य बिंदु:
समाधान दिवस में भूमि विवाद एवं अवैध कब्जों से संबंधित शिकायतें अधिक संख्या में प्राप्त हुईं।
ग्राम उदईपुर में ग्राम पंचायत की भूमि पर अनधिकृत कब्जे व निर्माण कार्य की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए आदेश दिए:
पैमाइश कराकर
धारा 67 के अंतर्गत पक्के निर्माणों पर कार्यवाही
झोपड़ी/नियास आदि को नियमानुसार ध्वस्त करने का निर्देश
5 दिवस में कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी गई।
क्षेत्र से आए कुल 07 शिकायतकर्ताओं ने आवेदन पत्र सौंपे।
कार्यक्रम में तहसीलदार बिधूना, संबंधित थानाध्यक्ष, लेखपाल, एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों द्वारा त्वरित निर्देशों से आम जनता में सकारात्मक संदेश गया।