औरैया, 12 अगस्त 2025 – आजादी का अमृत महोत्सव मनाने एवं हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, औरैया द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस विशाल यात्रा को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नीरज प्रसाद ने तिरंगा मैदान, ककोर मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा सुभाष चौराहा, खानपुर होते हुए देवकली मंदिर के पास स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुई, जहां स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि यह यात्रा हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित की गई, ताकि आम जनमानस में देशभक्ति की भावना और तिरंगे के प्रति सम्मान जागृत किया जा सके।
इस तिरंगा यात्रा में 200 से अधिक प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) जवान, युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए। प्रमुख प्रतिभागियों में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी (भाग्यनगर) मो. नफीस, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी (औरैया) बंदना, पीआरडी जवान आशाराम, रोहित कुमार, हरिगोबिंद, राजीव त्रिपाठी, तथा राजेश तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह यात्रा राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशप्रेम के संदेश को सशक्त रूप में जनमानस तक पहुँचाने में सफल रही और जनपद के नागरिकों ने भी इस पहल का खुले दिल से स्वागत किया।