औरैया, 13 अगस्त 2025:
जनपद औरैया के ब्लॉक सदर अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत मई में आज आयोजित आकांक्षी शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों एवं प्रत्येक जरूरतमंद को पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ दिलाया जाए तथा गांव का भ्रमण कर ऐसे लाभार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए।
शिविर का आयोजन तभी सफल माना जाएगा जब कोई भी पात्र व्यक्ति पंजीकरण से वंचित न रहे। ऐसे में उसे अपनी समस्या के समाधान के लिए विकास खंड या तहसील के चक्कर न काटने पड़ें।”
स्थानीय समस्याओं के समाधान के भी दिए निर्देश
शिविर के दौरान ग्रामवासियों द्वारा विद्यालय में चाहरदीवारी न होने की समस्या रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि लेखपाल द्वारा आज ही नपती कराई जाए और अगले दो दिनों में चाहरदीवारी का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्रामीणों की निम्न मांगों एवं समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए:
झूलते हुए विद्युत तारों की मरम्मत
प्राचीन मंदिर पर प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत तारों की व्यवस्था
हैंडपंप की व्यवस्था व खराब इंडिया मार्का हैंडपंपों की मरम्मत
युवाओं, वृद्धों और महिलाओं के लिए योजनाएं
उन्होंने कहा कि कौशल विकास एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनाओं के तहत रोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवक-युवतियों को ऋण प्रदान किया जाएगा, इसके लिए पात्र युवा आवेदन करें।
साथ ही 70 वर्ष पूर्ण कर चुके वृद्धजनों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की गई, जिससे उन्हें 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क उपचार मिल सके।
अधिकारीगण रहे उपस्थित
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर श्री राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री सर्वेश कुमार पांडेय, खण्ड विकास अधिकारी औरैया श्री आदित्य कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री श्रीकांत यादव सहित महिला कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पूर्ति विभाग आदि के अधिकारी एवं ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।