औरैया, 14 अगस्त 2025:
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका से संबंधित योजनाओं व परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन से प्राप्त जनकल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे जनपद की रैंकिंग में कोई गिरावट न आए।
डॉ. त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी और जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि वह सभी कार्यों की गहन समीक्षा करें। यदि किसी परियोजना में प्रगति संतोषजनक नहीं पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध चार्जशीट तैयार कर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर से अभियान चलाकर योजनाओं के संचालन में प्रगति लाएँ। यदि किसी की प्रगति खराब पाई जाती है, तो उस पर कार्रवाई तय है।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को सड़कों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट कहा कि निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित की जाए, जिससे प्रदेश स्तर की समीक्षा में जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जांच सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान जल निगम के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को उनके खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:
संत कुमार (मुख्य विकास अधिकारी)
मनीष कुमार मौर्य (परियोजना निदेशक, डीआरडीए)
श्रीकांत यादव (जिला पंचायत राज अधिकारी)
प्रदीप कुमार मौर्य (जिला विद्यालय निरीक्षक)
विनायक शर्मा (जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी)
अमर सिंह (अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग)
अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी