जनपद औरैया के कस्बा बिधूना में स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एम.ए. इस्लामिया इंटर कॉलेज में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद विद्यालय परिसर से एक भव्य रैली एवं जुलूस निकाला गया। यह रैली पूरे कस्बे में घूमी और आजादी के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। बच्चों ने तिरंगा हाथ में लेकर “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
रैली में छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में भी प्रतिभाग किया, जिससे आमजन में विशेष आकर्षण देखा गया। शिक्षकों और आयोजकों ने देश के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें उनके संघर्षों को स्मरण करते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
बिधूना में इस भव्य आयोजन ने स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को और अधिक ऊंचा किया।