तिथि: 15 अगस्त, 2025
स्थान: औरैयारैया
स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि “राष्ट्र में सभी समाहित हैं, और हम सभी का यह कर्तव्य है कि अपने-अपने स्थान से राष्ट्र निर्माण में योगदान दें – चाहे वह सरकारी सेवा हो, सेना हो या कृषि क्षेत्र।
उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी जिम्मेदारी दी है। यदि हम एक अधिकारी के साथ-साथ एक बेहतर इंसान के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, तो प्रशासनिक सेवाओं की गुणवत्ता और मानवीय जुड़ाव दोनों ही बेहतर होंगे। उन्होंने स्वतंत्रता से पूर्व और स्वतंत्रता के बाद के शासन के फर्क को रेखांकित करते हुए ‘अपनत्व की भावना’ पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि औरैया जनपद को प्रदेश के शीर्ष 14 जनपदों में स्थान प्राप्त हुआ है जहां स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय प्रगति की गई है। समारोह के अंत में उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रचित एक कविता का पाठ भी किया।
अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अविनाश चंद्र मौर्य व अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नीरज प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना और राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया। दोनों अधिकारियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर समारोह में ऊर्जा भर दी।
सम्मान और प्रेरणा के क्षण:
समारोह के दौरान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय व अर्द्ध-शासकीय कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रध्वज फहराने से लेकर फल वितरण तक:
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रध्वज फहराकर की गई। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई और क्रांतिकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान की मधुर धुन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह के उपरांत जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने 100 शैय्या वाले अस्पताल स्थित एनआरसी वार्ड में जाकर भर्ती शिशुओं को फल वितरित किए।