औरैया, 20 अगस्त 2025 — कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को लेकर विभिन्न महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी सी. पी. सिंह ने “ग्रीन चौपाल” के शासनादेश के संबंध में जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 22 अगस्त 2025 को जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय में ग्रीन चौपाल का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर वृक्षारोपण के साथ-साथ जनजागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएं।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वृक्षारोपण स्थलों की डिजिटल डायरी तैयार करें और आगामी बैठक में उसका प्रस्तुतीकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पौधों की सुरक्षा एवं देखरेख करते हुए उन्हें वृक्ष का रूप देने की जिम्मेदारी अधिकारीगण ईमानदारी से निभाएं, तथा यदि कोई पौधा नष्ट होता है तो उसकी पुनः रोपाई कराना भी सुनिश्चित करें।
बैठक में जब जे. आर. एफ. दीपक तिवारी द्वारा आरआरसी सेंटर चिचोली की बंद स्थिति की जानकारी दी गई, तो जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि बंद पड़े सभी आरआरसी सेन्टरों को पूर्ण क्षमता से क्रियाशील किया जाए।
गंगा समिति की बैठक में जिला परियोजना अधिकारी साक्षी शुक्ला ने अवगत कराया कि राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के तहत जिले के कम से कम 10 विद्यालयों में पर्यावरणीय जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश मिले हैं। इस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराएं, ताकि समुचित व्यवस्थाएं कराते हुए समयबद्ध ढंग से गतिविधियाँ आयोजित की जा सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल, जिला परियोजना अधिकारी साक्षी शुक्ला, प्रभागीय वनाधिकारी सी. पी. सिंह, जे. आर. एफ. दीपक तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।