औरैया, 30 अगस्त 2025 – उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की मा0 राज्यमंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत अघासी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता परखते हुए बच्चों से ब्लैकबोर्ड (श्यामपट्ट) पर गणित के सवाल हल करवाए, पहाड़े पूछे और सुलेख पढ़वाया।

मंत्री महोदया ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की जानकारी भी दें, जिससे उनकी नींव मजबूत हो और वे भविष्य में सफलता प्राप्त कर सकें।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की और एक शिशु को अन्नप्राशन कराते हुए कहा कि गर्भवती माताओं व शिशुओं के लिए पोषणयुक्त आहार अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल, समय पर टीकाकरण और संतुलित आहार पर विशेष बल दिया।

इसके पश्चात मा0 मंत्री श्रीमती शुक्ला ने आमपुर स्थित आदर्श बाल वाटिका का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, झूला जैसी खेल सामग्री की व्यवस्था और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा देने पर बल दिया। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि बाल वाटिका को और बेहतर बनाते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

मंत्री महोदया ने कहा, “जब नींव मजबूत होगी, तभी बच्चा शिक्षा की ऊँचाइयों को छू सकेगा और अपने जीवन में बेहतर अवसर पा सकेगा।”

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी आदित्य तिवारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




