औरैया, 03 सितम्बर 2025:
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने एफसीआई गोदाम से अनाज प्रेषण के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों व ठेकेदारों के साथ कलेक्ट्रेट के मानस सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोटा डीलर व टीएचआर प्लांट तक पूरी मात्रा में अनाज पहुंचना चाहिए। यदि किसी वाहन में निर्धारित मात्रा से कम अनाज पाया गया, तो सीधे-सीधे संबंधित ठेकेदार और पूर्ति निरीक्षक पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी खाद्यान्न आपूर्ति वाहनों में GPS ट्रैकिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से संचालित रखने का आदेश देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम से सभी वाहनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाए। यदि कोई वाहन निर्धारित स्थल से पहले ही रास्ते में संदिग्ध गतिविधि करता है, तो तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी बृजेश यादव, एफसीआई मैनेजर रामेश्वर सिंह सहित समस्त पूर्ति निरीक्षक और ठेकेदार उपस्थित रहे।