औरैया, 25 सितंबर 2025 –
जिला गंगा समिति एवं वन विभाग, औरैया द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिन, एक साथ, एक घंटा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान दिबियापुर स्थित महामाई मंदिर प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नमामि गंगे योजना की जिला परियोजना अधिकारी साक्षी शुक्ला, जे.आर.एफ. दीपक तिवारी तथा वन विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर मंदिर परिसर की सफाई कर स्वेच्छा से श्रमदान किया। परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ योगदान दिया।
कार्यक्रम के अंत में मंदिर के पुजारी द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। इस पहल ने न सिर्फ स्वच्छता का महत्व बताया, बल्कि सामूहिक भागीदारी से सामाजिक दायित्व निभाने की प्रेरणा भी दी।