उपजिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना, दबंग भू-माफिया बेखौफ कर रहे ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा
कासगंज। जनपद कासगंज के सहावर क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक ओर पीड़ित पक्ष न्याय के लिए प्रशासनिक दरवाज़े खटखटा रहा है, वहीं दूसरी ओर दबंग भू-माफिया खुलेआम उपजिलाधिकारी के आदेशों को धता बताते हुए ज़मीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। इस मामले में स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
विवाद का घटनाक्रम
पीड़ित ग्याप्रसाद पुत्र वहोरी सिंह (निवासी लोधीपुर) ने अपनी ज़मीन की पैमाइश के संबंध में उपजिलाधिकारी (एसडीएम), सहावर के समक्ष एक वाद दायर किया था। प्रारंभिक (कच्ची) पैमाइश के बाद उन्हें अपनी लिखित ज़मीन से मौके पर कुछ कमी महसूस हुई। इसके बाद, उन्होंने औपचारिक/पक्की पैमाइश के लिए पुनः आवेदन किया।
पीड़ित का आरोप है कि पैमाइश की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही विपक्षी/दबंग पक्ष ने ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा जमाना और निर्माण कार्य शुरू करना जारी रखा। जब पीड़ित ने उन्हें पैमाइश पूरी होने तक काम रोकने को कहा, तो दबंगों ने उन्हें स्पष्ट रूप से धमकाते हुए कहा कि “हम तो करेंगे, तुम क्या कर लोगे।”
पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप
पीड़ित ने दिनांक 24/09/2025 को थाना अमांपुर में दबंगों के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की। स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब पीड़ित उपजिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश लेकर थाने पहुँचे, लेकिन आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने आदेश को मानने से इनकार कर दिया। इस कृत्य से स्पष्ट प्रतीत होता है कि स्थानीय पुलिस खुलेआम प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना कर रही है।
आज (घटना के दिन), जब अवैध निर्माण नहीं रुका, तो पीड़ित ने पुलिस आपातकालीन सेवा (112) को मौके पर बुलाया। 112 के पुलिसकर्मी दोनों पक्षों को थाने ले गए, जहाँ पीड़ित पक्ष को थाने में बिठा लिया गया, जबकि दबंग पक्ष कथित तौर पर बाहर जाकर कब्ज़े के काम में जुटा रहा।
इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ़ संकेत मिलता है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन इस मामले में दबंग भू-माफियाओं के सहयोगी की भूमिका निभा रहा है और प्रशासनिक आदेशों को लागू करने में पूरी तरह विफल रहा है।
मामले में संबंधित पक्ष:
शिकायतकर्ता (पीड़ित):
- ग्याप्रसाद पुत्र वहोरी सिंह, निवासी लोधीपुर (समसपुर डेंगरी), परगना व तहसील सहावर, थाना अमांपुर, जनपद कासगंज।
विपक्षी (आरोपी):
- दुष्यंत कुमार पुत्र गणेश कुमार, निवासी लोधीपुर (समसपुर डेंगरी), परगना व तहसील सहावर, थाना अमांपुर, जनपद कासगंज।
क्या पुलिस और प्रशासन इस गंभीर मामले का संज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी के आदेशों का पालन सुनिश्चित करेगा?




