औरैया, 03 अक्टूबर 2025 – जनपद में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं अलविदा जुमा की नमाज के दृष्टिगत शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर में व्यापक पैदल मार्च निकाला गया।

यह मार्च जेसीज चौराहा से आरंभ होकर सती तालाब, संजय गेट, जामाल शाह, सुभाष चौराहा होते हुए फफूंद नगर तक निकाला गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतते हुए मार्गों पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

डीएम एवं एसपी ने साफ निर्देश दिए कि जनपद में किसी भी प्रकार से शांति भंग की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। साथ ही उन्होंने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की और अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी।

गौरतलब है कि पैदल मार्च के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी की गई, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु प्रशासन सतर्क दिखाई दिया।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार सदर प्रकाश चौधरी, थानाध्यक्षगण तथा भारी पुलिस बल उपस्थित रहा।




