औरैया, 13 अक्टूबर 2025।
शासन की मंशानुरूप एवं जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में “संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन” योजना के अंतर्गत “मिशन शक्ति 5.0” के तहत 90 दिवसीय विशेष कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में जनता इंटर कॉलेज, ककोर बुजुर्ग में व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से श्रीमती सपना देवी (डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर), कौशलेन्द्र सिंह (जेंडर स्पेशलिस्ट), श्रीमती स्मृति सिंह (परामर्शदाता), श्रीमती प्रियंका कुमारी (पैरामेडिकल नर्स), श्रीमती सुधा कुमारी (केसवर्कर), श्रीमती पूजा पाठक (सुपरवाइज़र) एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के साथ व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर खुलकर संवाद किया गया। उन्हें सैनिटरी पैड के सुरक्षित उपयोग, उचित निस्तारण तथा मासिक धर्म से जुड़े मिथकों के बारे में जानकारी दी गई। बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक अपने प्रश्न रखे, जिनका सरल और स्पष्ट उत्तर विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं जैसे:
कन्या सुमंगला योजना
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य)
तथा महिला व बाल संरक्षण से संबंधित टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर — 1098, 1090, 181, 112, 1076 — की भी जानकारी दी गई।
यह कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता और बालिकाओं में आत्मविश्वास के विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा।




