औरैया, 15 अक्टूबर 2025 – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ स्थित लोक भवन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1500 करोड़ रुपये की धनराशि से 1 करोड़ 86 लाख पात्र परिवारों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर की रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण औरैया के नुमाइश मैदान में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन द्वारा देखा गया।

इस अवसर पर लगभग 150 लाभार्थियों को महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया व पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत द्वारा डेमो चेक, दीपावली गिफ्ट व योजनाओं के तहत अनुदान राशि प्रदान की गई।

कार्यक्रम में गुलाब सिंह को सोलर आटा चक्की हेतु तथा रीना देवी को सरसों ऑयल उद्योग हेतु प्रधानमंत्री खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत सहायता राशि दी गई।

कृषि और पोषण के क्षेत्र में श्रीअन्न का महत्व
इस कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (न्यूट्रीसीरियल्स घटक) के अंतर्गत श्रीअन्न (मिलेट्स) महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत श्रीअन्न की उपयोगिता, व्यंजन व पोषण से जुड़ी जानकारी दी गई।
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि “श्रीअन्न का उपयोग न केवल किसानों की आय बढ़ा सकता है, बल्कि असाध्य रोगों से बचाव में भी सहायक है।” साथ ही उन्होंने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दीपावली पर दो गैस सिलेंडरों की मुफ्त सब्सिडी को महिलाओं के लिए एक सराहनीय उपहार बताया।

स्वदेशी मेले के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रयास
पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत व पूर्व भाजपा प्रत्याशी रिया शाक्य ने जनपद स्तरीय स्वदेशी मेला आयोजन का महत्व बताते हुए नागरिकों से आह्वान किया कि दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करें और उपहार भी स्वदेशी दें।
भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया: उज्ज्वला योजना और इज्जतघर जैसे कार्यक्रम महिलाओं को सम्मान देने का कार्य कर रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे: GST 2.0 के माध्यम से आमजन के रोजमर्रा के खर्चों में राहत प्रदान की गई है।

उपस्थिति:
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती, अपर जिलाधिकारी अविनाश चन्द्र मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र वर्मा, एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी, बड़ी संख्या में महिलाएं, आमजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




