
खाद्य सुरक्षा विभाग ने मावा मंडी में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2500 किलो मिलावटी मावा जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 5.5 लाख रुपये आंकी गई है. सैंपल जांच में मावा फेल पाया गया, जिसके बाद विभाग ने पूरा माल बुलडोजर की मदद से मिट्टी में मिला दिया. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम ने मेरठ की मावा मंडी में छापा मारा. टीम ने एक पिकअप वैन में भरा हुआ मावा पकड़ा. जब्त किए गए मावे से तेज दुर्गंध और कड़वाहट महसूस हो रही थी, जो साफ नहीं था. मिलावटी मावा जब्त होने के बाद विभाग ने उसे नष्ट करने का फैसला किया. मावे को मिट्टी में मिलाने के लिए बुलडोजर की मदद ली गई. कुछ मावे को डंपिंग ग्राउंड में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि यह मावा मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक था. इसमें मिलावट की मात्रा इतनी अधिक थी कि इसके सेवन से शरीर का एसिड लेवल बढ़ सकता था, जिससे गंभीर बीमारियां होने का खतरा था.



