औरैया, 17 अक्टूबर 2025 – प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला ओटीडी (वन ट्रिलियन डॉलर) सेल की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की जीडीपी को बढ़ाने हेतु विभिन्न सेक्टरों की उपलब्धियों और योजनाओं की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने शासन की मंशा के अनुरूप जनपद की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए प्रमुख इंडिकेटर्स के आधार पर आच्छादन एवं उत्पादकता की स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्रत्येक सेक्टर अपने-अपने दायरे में अधिकतम योगदान सुनिश्चित करते हुए जनपद की जीडीपी को प्रदेश की जीडीपी में न्यूनतम 1% योगदान तक पहुँचाने की दिशा में ठोस कार्य योजना बनाएं।

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विनायक शर्मा द्वारा प्रस्तुत आँकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश की कुल जीडीपी ₹12257.00 करोड़ रही, जिसमें औरैया का योगदान 0.48% रहा। जनपद की वार्षिक वृद्धि दर 10.40% दर्ज की गई, जबकि प्रति व्यक्ति निवल घरेलू उत्पाद ₹66,819.00 रहा।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान प्राथमिक सेक्टर (कृषि, पशुधन, वानिकी एवं मत्स्य), द्वितीय सेक्टर (विनिर्माण, विद्युत, गैस एवं निर्माण) एवं तृतीय सेक्टर (व्यापार, होटल, परिवहन एवं वित्तीय सेवाएं) से जुड़े विभागीय अधिकारियों से क्रमवार विस्तृत चर्चा करते हुए उनके द्वारा उठाए गए कदमों और आगामी योजनाओं की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर संचालित सभी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, निवेश आकर्षित करने और संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए एक संगठित प्रयास सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियंता (पीडब्ल्यूडी) अमर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




