औरैया, 27 अक्टूबर 2025।
कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मा० मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, जिला अनुश्रवण पुस्तिका एवं विकास/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा प्राप्त सभी योजनाओं के लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि कार्यों में प्रगति के साथ जनपद की रैंकिंग में सुधार प्रदर्शित हो।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा करें तथा खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।
बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को नई सड़कों के निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। समाज कल्याण अधिकारी को वृद्धावस्था पेंशन योजना और राष्ट्रीय पारिवारिक कल्याण योजना के लंबित आवेदनों का समय से निस्तारण करने को कहा गया, ताकि पात्र लाभार्थियों को शीघ्र लाभ मिल सके।

जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 15वें एवं 5वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि का शीघ्र विकास कार्यों में व्यय सुनिश्चित किया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बच्चों के मध्यान्ह भोजन एवं विद्यालय निरीक्षण की 100 प्रतिशत पूर्ति का निर्देश दिया गया।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी को कन्या विवाह सहायता योजना तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को विधवा पेंशन एवं कन्या सुमंगला योजना के लंबित आवेदनों के निस्तारण का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय योजनाओं के आवेदनों का सत्यापन कर पात्रों को समय से लाभान्वित किया जाए ताकि योजनाओं की सार्थकता सिद्ध हो सके।

निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी निर्माणदायी संस्थाओं को आगाह किया कि अपने कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करें। जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं या पूर्ण होने की स्थिति में हैं, उनके हस्तांतरण की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।
उन्होंने चेतावनी दी कि अध्यतन सूचना उपलब्ध कराने में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय टास्कफोर्स समिति को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता का मासिक निरीक्षण कर विस्तृत आख्या प्रस्तुत करें ताकि अनियमितता पाए जाने पर सुधार या कार्यवाही की जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, वनाधिकारी सी.पी. सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनायक शर्मा, अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग) अमर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




