औरैया, 08 नवंबर 2025। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने शनिवार को हरचन्द्रपुर रजवाहे पर चल रहे सिल्ट सफाई कार्यों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिल्ट सफाई का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए, ताकि फसल बुवाई के दौरान रजवाहे से टेल तक पानी की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि सिल्ट सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों या कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि रजवाहे की पटरी को समतल किया जाए तथा पटरी पर किए गए अवैध कब्जों को तत्काल हटवाया जाए।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।




