
कासगंज l राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज दिनांक 10 नवम्बर 2025 की देर शाम लाल किले के पास हुए धमाके और देश के अन्य स्थानों पर विस्फोटक पदार्थों की बरामदगी के मद्देनज़र, जनपद कासगंज में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में पूरे जनपद में विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, ढाबा, सराय और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं, व्यक्तियों और वाहनों की गहनता से जाँच की जा रही है।
वहीं जनपद की सीमाओं (बॉर्डर एरिया) पर आवागमन के रास्तों पर बैरियर लगाकर भारी पुलिस बल के साथ चौबीसों घंटे चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है। यह अभियान सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चलाया जा रहा है। कासगंज पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। यदि किसी भी व्यक्ति को कोई संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या लावारिस सामान दिखाई देता है, तो उसे बिना छुए उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को या डायल 112 पर दें। आपकी जागरूकता और सहयोग से किसी भी खतरे को टाला जा सकता है। spi news 



