औरैया, 12 नवम्बर 2025।
जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नियुक्त लेखपालों एवं सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक सुपरवाइजर 10 मतदान केंद्रों पर बीएलओ के रूप में तैनात कार्मिकों के कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे। बीएलओ के सहयोग हेतु राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए तथा ग्राम स्तर पर कार्यरत बैंक सखी, विद्युत सखी, रोजगार सेवक आदि को भी जोड़ा जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम स्तर पर तैनात कार्मिकों की सूची उप जिलानिर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से विकास खंडवार उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सभी को सचेत करते हुए कहा कि यदि कोई कार्मिक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवहेलना करेगा, तो उसके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि वे अपने संबंधित क्षेत्र के बीएलओ, बीएलए तथा सहयोगी कार्मिकों के साथ बैठक कर कार्य योजना बनाएं और 20 नवम्बर तक मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त कर लें।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मतदाता से प्राप्त गणना प्रपत्र की प्रति पर सभी सूचनाएँ, रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर पूर्ण कराते हुए प्राप्त की जाएं, साथ ही किसी भी मतदाता से अतिरिक्त प्रपत्र की मांग न की जाए।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि बीएलओ के सहयोग के लिए नियुक्त ग्राम स्तर के कार्मिक फार्मर रजिस्ट्री में भी सहयोग करेंगे। यदि किसी लाभार्थी का नाम पात्रता सूची से हट गया है, तो उसके सत्यापन में भी ये कार्मिक सहायता करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां कृषकों की संख्या अधिक है, वहां उप जिलाधिकारी स्वयं रुचि लेकर अधिक कार्मिकों की तैनाती कर फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अविनाश चंद्र मौर्य, उप जिलाधिकारी सदर अजय आनंद वर्मा, उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया, उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, समस्त तहसीलदार, बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।




