उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत , 20 Jan (SPI) : – तहसील विधूना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने क्षेत्र के फरियादियों से उनके आवेदन प्राप्त कर समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी फरियादी एक ही समस्या के लिए बार-बार परेशान न हो। समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें, जिससे सभी पक्ष संतुष्ट हो सकें।
कार्यक्रम में कुल 135 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 10 का त्वरित निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा, “सरकार की मंशा है कि आमजन को अपनी समस्याओं का समाधान बिना किसी असुविधा के मिले। हम सभी को अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाना चाहिए और समयबद्ध ढंग से समस्याओं का समाधान करना चाहिए।”
जमीन के फर्जी बैनामे का मामला
सुदेश तिवारी पुत्र स्व. वेद प्रकाश तिवारी, ग्राम कुदरकोट ने शिकायत की कि ज्ञान प्रकाश गुप्ता और अश्वनी पोरवाल ने उनके पिता के नाम से उनकी भूमि का फर्जी बैनामा किसी अज्ञात व्यक्ति के माध्यम से करवाया है। तिवारी के पिता की मृत्यु वर्ष 2007 में हो चुकी थी, लेकिन 13 जनवरी 2025 को फर्जी बैनामा दर्ज करवा लिया गया। इस मामले में जिलाधिकारी ने आईजी स्टांप को जांच के निर्देश दिए और कहा कि सब-रजिस्टार कार्यालय की भी जांच कर 7 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वनाधिकारी, तहसीलदार विधूना समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।