उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत (SPI) : जनपद प्रभारी मंत्री एवं महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि स्वीकृत योजनाओं/परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए ताकि उनका लाभ जरूरतमंदों को मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने कार्यों की सूची तैयार कर जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं, ताकि योजनाओं का सत्यापन सुनिश्चित हो।
शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर
प्रभारी मंत्री ने विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और छात्र-छात्राओं की शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने पर बल दिया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर नवजात शिशुओं को गुणवत्तापूर्ण पुष्टाहार उपलब्ध कराने और उनके समग्र विकास के लिए विशेष कार्य करने के निर्देश दिए।
नमामि गंगे और जल जीवन मिशन की समीक्षा
प्रभारी मंत्री ने नमामि गंगे और जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि अब तक संतृप्त गांवों की सूची दो दिन के भीतर जनप्रतिनिधियों को सौंपी जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री श्रम सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं के कौशल का परीक्षण कराने की भी बात कही।
गोवंश संरक्षण पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि गोशालाओं में गोवंशों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं। हरे चारे की सतत आपूर्ति के लिए चरागाह भूमि को खाली कराकर हरा चारा बोया जा रहा है।
कानून व्यवस्था पर पुलिस अधीक्षक का आश्वासन
पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का आश्वासन देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेंद्र कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
समाप्ति में दिया गया भरोसा
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी योजनाओं को मानक और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा। आगामी बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए विभागवार कार्य योजना प्रस्तुत की जाएगी।
संपादक: औरैया प्रशासनिक गतिविधियों की इस समीक्षा से जिले में विकास कार्यों की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है।