उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत (SPI) : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत औरैया जिले के ककोर स्थित तिरंगा मैदान में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 217 जोड़े विवाह बंधन में बंधे, जिसमें 213 जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ, जबकि 4 जोड़ों का निकाह पढ़ा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मा० राज्यमंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाई गई इस योजना को समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए वरदान बताया। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए वस्त्र व उपहार प्रदान किए।
सरकारी सहायता और योजना का लाभ
भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को 35,000 रुपये कन्या के बैंक खाते में जमा किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त 10,000 रुपये के गहने, वस्त्र और गृह उपयोगी सामान प्रदान किए जाते हैं। समारोह की अन्य व्यवस्थाओं पर 6,000 रुपये व्यय किए जाते हैं।
समारोह में उल्लास और खुशी का माहौल
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने जोड़ों को सुखमय जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह योजना समाज में दहेज प्रथा को खत्म करने में सहायक है। समारोह में बैंड-बाजे की धुन पर परिवारजन और सगे-संबंधी नाचते-झूमते नजर आए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक और नवविवाहित जोड़ों के परिजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सफलता को नई ऊंचाई दी और गरीब परिवारों की बेटियों को सम्मानपूर्वक विवाह का अवसर प्रदान किया।