उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 22 (SPI) : जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम, वीवीपैट और सीयू वेयरहाउस का बाह्य निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी तय समय पर सुनिश्चित की जाए, ताकि सुरक्षा में कोई शिथिलता या लापरवाही न हो।
जिलाधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को परिसर की साफ-सफाई को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सतर्कता और अनुशासन आवश्यक है।
इस निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी राविन्द्र सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।