उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 22 Jan (SPI) : जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक के दौरान अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खनन अधिकारी को सतत प्रवर्तन कार्यों को तेज करने के साथ-साथ प्रमुख मार्गों पर चेक गेट और सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में उपलब्ध बजट को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर देवकली क्षेत्र में चेक गेट स्थापित किया जाए और वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इन उपकरणों की मदद से वाहनों की निगरानी, फोटो संकलन, और चालान की कार्यवाही सुचारू रूप से की जा सकेगी। इससे ओवरलोडिंग और अवैध खनन के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों, जिनमें अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि, और जिला पंचायत राज अधिकारी प्रतिनिधि शामिल थे, ने इस कार्ययोजना को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे समन्वय बनाकर अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें और इसे पूरी तरह से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।