उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत (SPI) : जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला आयुष समिति की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान जनपद में आयुष चिकित्सालयों के निर्माण हेतु क्षेत्रवार स्थान चिन्हित कर भूमि आवंटन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने समस्त चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय से चिकित्सालय खोलें और रोगियों को सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि आयुष से संबंधित सभी डॉक्टर प्रतिदिन प्रातः आयोजित होने वाली ज़ूम मीटिंग में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें। इसके लिए डॉक्टरों के नाम और संपर्क नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने फरवरी माह में न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों में आयुष की तीनों विधाओं—आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी के डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य शिविरों के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया।
बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. संतोष कुमार, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. सुधांशु दीक्षित, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष गौरव पांडेय, जिला औषधि निरीक्षक ज्योत्सना आनंद सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।