उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 06 Feb (SPI) : जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आज विकास खण्ड परिसर अछल्दा में स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस रसोई के संचालन से समूह की महिलाओं की आय में वृद्धि होगी और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह रसोई महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ ब्लॉक परिसर में आने वाले लोगों को मात्र 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोली गई है। उन्होंने महिलाओं से रसोई की साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने का आग्रह किया।
उन्होंने रसोई संचालन करने वाली महिलाओं से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ब्लॉक परिसर में चल रहे विभिन्न जन उपयोगी सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पार्क निर्माण, ओपेन जिम, राष्ट्रीय ध्वज स्थापना, आंगनबाड़ी केंद्र के टाइलीकरण, कृषि रक्षा इकाई, पशु चिकित्सालय तथा विकास खंड कार्यालय के अतिरिक्त कक्ष एवं रंगाई-पुताई कार्यों की प्रगति देखी।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, ब्लॉक प्रमुख अछल्दा शरद राना, खंड विकास अधिकारी राम दुलारे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।