04 मार्च 2025, औरैया – जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आज विकास खंड सहार के ग्राम/न्याय पंचायत माधवपुर स्थित पीएम श्री यूपीएस कम्पोजिट विद्यालय में आयोजित आरोग्यम शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी शिविरों में सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी समय पर उपस्थित रहें ताकि शिविर में आने वाले जरूरतमंदों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा सके।
इस दौरान, शिविर में मौजूद जन सेवा केंद्र संचालक रिहान, लेखपाल मोहम्मद रिजवान तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और उन्हें तत्काल बुलवाया। उन्होंने यह भी कहा कि अधिशासी अभियंता विद्युत (दिबियापुर) को निर्देश दिया कि वे आगामी शिविरों में अवर अभियंता स्तर के अधिकारी भेजें, ताकि विद्युत बिल संबंधी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा सके।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित गतिविधियों का जायजा लिया, जिसमें खून जांच, टीवी जांच और वजन मापना शामिल था। उन्होंने स्वास्थ्य टीम को निर्देश दिया कि जांच के बाद जरूरतमंदों को दवाइयां उपलब्ध कराई जाए और तामीरदारों को आहार के बारे में भी जानकारी दी जाए, ताकि वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें। गर्भवती माताओं के लिए विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया गया, ताकि उनकी पूरी स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ उचित उपचार और आहार संबंधी जानकारी दी जा सके।
इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड के निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरतमंदों का पूर्ण विवरण लेते हुए इन्हें बनवाया जाए। लेखपाल को यह भी निर्देश दिया गया कि वे फार्मर रजिस्ट्री, खसरा पड़ताल और राजस्व संबंधी कार्यों को निस्तारित करने में मदद करें।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ऋषि सिंह, खंड विकास अधिकारी राजनारायण, ग्राम प्रधान रामनरेश सहित संबंधित अधिकारी और ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।