औरैया, 18 मार्च 2025: जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराने के लिए आरोग्यम वृहद स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 25 फरवरी 2025 से प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को न्याय पंचायतवार चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद के समस्त ब्लॉकों के एक-एक न्याय पंचायत में शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया
शिविर में आयुष्मान कार्ड बनवाने, स्वास्थ्य सेवाओं, औषधि वितरण, सामान्य जांच, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की जानकारी सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को प्रदान किया गया।
शिविर में 4304 लोगों ने कराया पंजीकरण
स्वास्थ्य शिविरों का उद्घाटन माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस दौरान कुल 4304 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया और उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया।
शिविरों के आयोजन का उद्देश्य
जिलाधिकारी ने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविरों का प्रभावी संचालन किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें।
आगे भी जारी रहेगा शिविरों का आयोजन
यह वृहद स्वास्थ्य शिविर अभियान न्याय पंचायतवार आगे भी प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को आयोजित किया जाता रहेगा। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
विशेष: सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे, इसके लिए आरोग्यम वृहद स्वास्थ्य शिविर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जनपदवासियों को चाहिए कि वे इस पहल का अधिकतम लाभ उठाएं और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।