अजीतमल, औरैया। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अटसू में राधिका बिल्डिंग मैटेरियल के सामने सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में हुकुमपुर डेरा निवासी कैलास (35) और उसकी पत्नी सपना (25) गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित कैलास ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सपना के भाई उपेंद्र कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों ने पुलिस के सामने भी मारपीट जारी रखी।
सूत्रों के अनुसार, सपना और कैलास ने प्रेम विवाह किया था, जिसका सपना के परिवारवालों ने विरोध किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।