औरैया 02 अप्रैल 2025
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने वक्फ बोर्ड बिल पर संसद में चर्चा को देखते हुए कस्बा फफूंद में पुलिस बल और पीएससी बल के साथ पैदल गस्त की। इस दौरान उन्होंने आमजन मानस के साथ संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी अराजक तत्व द्वारा भड़काऊ टिप्पणी या पोस्ट किए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और अगर कोई जानकारी चाहिए तो प्रशासन से सीधे संपर्क करें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी ने शांति भंग करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने इस गस्त के माध्यम से यह संदेश दिया कि प्रशासन क्षेत्र में पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है, और किसी भी प्रकार की अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अधिकारियों की यह पहल स्थानीय नागरिकों के बीच सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।