औरैया, 21 अप्रैल 2025: कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित जिला स्वच्छता समिति एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने हेतु पंचायती राज अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्य माइक्रो प्लान के अनुरूप तिथिवार तरीके से किया जाए ताकि अभियान से संबंधित रिपोर्टिंग कार्य समयबद्ध एवं सटीक हो सके। उन्होंने जलभराव, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, गड्ढों की मिट्टी भराई, एंटी लार्वा छिड़काव एवं फॉगिंग जैसे जरूरी कार्यों को प्राथमिकता से कराने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी स्वयं निगरानी करते हुए लक्ष्य के अनुसार समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर असंतोष भी जताया और कहा कि यदि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे।
इसके साथ ही डा0 त्रिपाठी ने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि वे डोर-टू-डोर दस्तक अभियान के दौरान स्वच्छता मानकों एवं संचारी रोगों से बचाव के उपायों को लेकर आमजन को जागरूक करें।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), ग्राम पंचायत सचिव, खंड प्रेरक आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उद्देश्य – जनसहभागिता के माध्यम से संचारी रोगों की रोकथाम एवं जनस्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना।