उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 06 May (SPI) : जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय महाजनान में बाउंड्रीवॉल न होने से स्कूल प्रशासन और बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता ने बताया कि बिना बाउंड्री के स्कूल परिसर में बाहरी लोगों और जानवरों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे पढ़ाई का माहौल प्रभावित होता है।
इस समस्या को लेकर विद्यालय के शिक्षकों ने संबंधित आला अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से बाउंड्रीवॉल का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस ओर शीघ्र ध्यान देगा और बच्चों को एक सुरक्षित शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।