औरैया: जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण-2025 के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने नामावली पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने और सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महेंद्र पाल सिंह ने बैठक के दौरान पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए बताया:
🔸 18 जुलाई 2025 से 18 अगस्त 2025
ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के अन्य पंचायत/नगरीय निकाय में विलय की स्थिति में विलोपन, मतदाता सूची की प्रिंटिंग
बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को कार्य क्षेत्र का आवंटन, प्रशिक्षण, स्टेशनरी वितरण
🔸 19 अगस्त 2025 से 29 सितम्बर 2025
बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण, हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार करना
01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्तियों का नाम सम्मिलित करना
🔸 19 अगस्त 2025 से 22 सितम्बर 2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि
🔸 23 सितम्बर 2025 से 29 सितम्बर 2025
ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की सत्यापन हेतु घर-घर जांच
🔸 30 सितम्बर से 06 अक्तूबर 2025
हस्तलिखित पाण्डुलिपियों का एईआरओ कार्यालय में जमा
🔸 07 अक्तूबर से 24 नवम्बर 2025
ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना
🔸 25 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025
मतदान केन्द्रों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, वार्ड मैपिंग, फोटो प्रतियाँ आदि कार्य
🔸 05 दिसम्बर 2025
अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन
🔸 06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2025
सूची का निरीक्षण एवं दावे/आपत्तियाँ स्वीकारना (01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वालों सहित)
🔸 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2025
दावे व आपत्तियों का निस्तारण
🔸 20 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2025
पाण्डुलिपियों की पुनः तैयारी व एईआरओ कार्यालय में जमा
🔸 24 दिसम्बर से 08 जनवरी 2026
पूरक सूचियों का कम्प्यूटीकरण व मूल सूची में समायोजन
🔸 09 जनवरी से 14 जनवरी 2026
अंतिम सूची की तैयारी, डाउनलोडिंग, फोटो प्रतियाँ, वार्ड मैपिंग
🔸 15 जनवरी 2026
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य सार्वजनिक अवकाशों में भी जारी रहेंगे तथा सभी जिम्मेदार अधिकारीगण पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्य संपन्न कराएं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, बिधूना की एसडीएम गरिमा सोनकिया, अजीतमल के एसडीएम निखिल राजपूत, तहसीलदारगण, खंड विकास अधिकारीगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।