औरैया भाग्यनगर विकास खण्ड क्षेत्र के सेहुदपुर में गांव में गंदगी। सेहुदपुर में गलियों में जलभराव से ग्रामीण परेशान। गलियों में भरा हुआ है कीचड़, स्थानीय लोग परेशानकीचड़ और गंदा पानी गांव की मुख्य सड़क पर भरा।मुख्य मार्ग हुआ तालाब में तब्दील,भरा पानी, कीचड़।
- गांव में मंडरा रहा संक्रामक बीमारियों का खतरा। प्राथमिक विद्यालय में चारों तरफ फैली गंदगी।प्राथमिक विद्यालय के पास गंदगी से बच्चे परेशान।कूड़ा डंप होने से बना है गंभीर बीमारियों का खतरा। आखिर कहां गई ग्राम पंचायत की लाखों रूपये की ग्राम निधि।ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ने मिलकर किया ग्राम नीति में दुरुपयोग। ग्राम प्रधान ने मुख्यग्राम पंचायत से हटाया, पंचायत घर सेहुदपुर से अपने गांव कुठार्रा ले गए सभी कंप्यूटर और सामान। कैसे मिले ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ। ग्राम पंचायत सरकारी योजनाओं से वंचित। ग्राम पंचायत में विकास की खुली पोल। यह मामला सेहुदपुर ग्राम पंचायत का है।