औरैया, 25 जुलाई: जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका से संबंधित योजनाओं एवं परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा प्राप्त सभी योजनाओं के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए, जिससे जनपद की रैंकिंग में किसी प्रकार की गिरावट न हो।
योजनाओं की समीक्षा:
फैमिली आईडी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, डीसी आरएलएम, वृद्धावस्था पेंशन आदि योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश।
खंड विकास अधिकारियों की जिम्मेदारी तय:
ग्रामीण योजनाओं के प्रभावी संचालन हेतु बीडीओ स्तर पर अभियान चलाकर प्रगति सुनिश्चित करने को कहा।
निर्माण कार्यों की निगरानी:
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को नई सड़कों के निर्माण में तेजी लाने और श्रेणी में सुधार हेतु निर्देशित किया गया।
गुणवत्ता व मानक पर विशेष जोर:
सभी निर्माण कार्यों का संबंधित अधिकारी स्वयं निरीक्षण करें; शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
समयबद्धता पर बल:
सभी कार्यदायी संस्थाओं को अपने कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश।
उपस्थित अधिकारी:
मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनायक शर्मा, अधिशासी अभियंता अमर सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाएं।