औरैया, 26 जुलाई 2025
लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन हेतु जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने औरैया नगर स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। यह परीक्षा आगामी 27 जुलाई 2025 (रविवार) को एकल पाली में आयोजित की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने तिलक महाविद्यालय, तिलक इंटर कॉलेज, नगर पालिका इंटर कॉलेज, सुदिति ग्लोबल एकेडमी, चौधरी विशंभर सिंह भारती बालिका इंटर कॉलेज एवं सेंट फ्रांसिस एकेडमी, आनेपुर का दौरा कर सभी जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
🔍 प्रमुख निर्देश एवं व्यवस्थाएं:
कक्षों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
बैठने हेतु समुचित फर्नीचर, पेयजल एवं क्लार्क रूम की व्यवस्था
सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम का संचालन सुनिश्चित करना
संभावित वर्षा को देखते हुए परीक्षार्थियों के लिए सुरक्षित स्थानों की व्यवस्था
आवागमन को बाधारहित बनाए रखने के लिए ट्रैफिक ड्यूटी का निर्धारण
जिलाधिकारी ने संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि वे लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए परीक्षा की शुचितापूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से संपूर्ण प्रक्रिया संपन्न कराएं।
📝 परीक्षा से जुड़ी प्रमुख जानकारी:
कुल परीक्षा केंद्र: 18
कुल परीक्षार्थी: 7776
परीक्षा समय: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय: सुबह 8:00 बजे (डेढ़ घंटा पूर्व)
प्रवेश पत्र में उल्लिखित सभी निर्देशों का पालन अनिवार्यपरीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 18 केंद्र पर्यवेक्षक एवं 18 सह केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति की गई है।
इस निरीक्षण अवसर पर उप जिलाधिकारी (सदर) राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य, तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।