किसानों से संतुलित उर्वरक प्रयोग की अपील, यूरिया की अधिकता से फसल में गिरावट और रोग का खतरा
औरैया, 28 जुलाई 2025:
जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने जानकारी दी है कि जनपद में किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु थोक उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में विकास खण्ड अछल्दा के मै० राहुल खाद भण्डार, अछल्दा एवं विकास खण्ड अजीतमल के मुरादगंज स्थित मै० पोरवाल खाद भण्डार तथा मै० फौजी खाद भण्डार से यूरिया, डीएपी, एनपीके, एसएसपी, एमओपी के अतिरिक्त जिंक सल्फेट एवं सल्फर के कुल 04 नमूने एकत्र किए गए हैं, जिन्हें गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान सौरीगढ़िया स्थित मै० विष्णु खाद भण्डार में अनियमितता पाए जाने पर उसका लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की गई है।
कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे संतुलित उर्वरकों का ही प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक लगभग 55 प्रतिशत अधिक यूरिया की बिक्री हो चुकी है, जो चिंता का विषय है। फसल में अत्यधिक यूरिया के प्रयोग से पौधों का रंग भले ही गहरा हरा दिखे, पर इससे फसल गिर सकती है, रोग एवं कीट लगने की संभावना बढ़ती है और अंततः उत्पादन एवं गुणवत्ता दोनों प्रभावित हो सकते हैं।