“कोई भी पात्र योजना के लाभ से न रहे वंचित” संकल्प के साथ व्यापक पंजीकरण प्रक्रिया संपन्न
औरैया, 19 अगस्त 2025:
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन में जनपद औरैया के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जनजीवन की पुनर्स्थापना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने एवं बाढ़ से हुई क्षति की प्रतिपूर्ति हेतु आकांक्षी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकास खण्ड औरैया के अंतर्गत ग्राम फरिहा में एक दिवसीय आकांक्षी शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में ग्रामीणों की सुविधा हेतु आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, चिकित्सा सेवाएं, कृषि, कौशल विकास, उद्योग, विद्युत, पशुपालन, पेंशन योजनाएं तथा राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए।
शिविर के दौरान प्राप्त हुए प्रमुख आवेदन इस प्रकार हैं:
निराश्रित महिला पेंशन: 01 आवेदन
वृद्धावस्था पेंशन: 02 आवेदन
दिव्यांग पेंशन: 01 आवेदन
राशन कार्ड हेतु: 05 आवेदन
आयुष्मान भारत कार्ड: 10 आवेदन
ई-श्रम कार्ड: 11 आवेदन
मातृ वंदना योजना: 03 आवेदन
उर्वरक सहायता: 05 आवेदन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि: 10 आवेदन
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना: 15 आवेदन पत्र
शिविर में मुख्य विकास अधिकारी श्री संत कुमार ने सभी विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने एवं उसकी आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र लाभार्थी किसी भी योजना से वंचित न रहे और सभी को योजनाओं का लाभ पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से प्राप्त हो।