तारीख: 02 सितम्बर 2025
📍 स्थान: मानस सभागार, कलेक्ट्रेट, औरैया
📍 अध्यक्षता: जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी
बैठक की प्रमुख बातें
1. जैव ऊर्जा नीति-2022 के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित।
2. कृषि अपशिष्ट (जैसे पराली) को बाजार मूल्य पर सीबीजी संयंत्रों तक पहुँचाने हेतु एग्रीगेटर का चयन।
3. 06 एफ०पी०ओ० द्वारा आवेदन, जिनमें से 02 एफ०पी०ओ० धुपकरी फार्मिंग प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, सहार एवं चिरूहूली एग्रोटेक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, औरैया को पात्र मानकर चयनित किया गया।
4. चयनित एफ०पी०ओ० कृषि अपशिष्ट की सीबीजी संयंत्रों को आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
5. एफ०पी०ओ० और सीबीजी संयंत्रों के बीच अनुबंध किया जाएगा।
6. इससे किसानों को फसल अवशेष का उचित मूल्य मिलेगा और पराली जलाने की समस्या पर नियंत्रण संभव होगा।
फसल बीमा योजना पर निर्देश:
जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के जनपदीय समन्वयकों को निर्देशित किया कि:
सभी केसीसी धारक किसानों का समय से फसल बीमा कराया जाए।
ताकि फसल क्षति की स्थिति में किसानों को क्षतिपूर्ति का लाभ मिल सके।
उपस्थित अधिकारी:
उप कृषि निदेशक: शैलेन्द्र कुमार वर्मा
अग्रणी जिला प्रबंधक: राजीव कुमार
जिला खाद्य विपणन अधिकारी: बृजेश यादव
संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी: हिमांशु रंजन श्रीवास्तव
अन्य संबंधित अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित रहे।