औरैया, 06 सितम्बर 2025:
तहसील बिधूना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का स्थायी व गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निस्तारण प्रक्रिया में दोनों पक्षों को सुनना, स्थलीय निरीक्षण करना तथा निष्पक्षता को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी मामले में लापरवाही या शिथिलता बरती जाती है और पुनः शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, निस्तारण की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर साक्ष्य के रूप में संरक्षित किया जाए।
प्रमुख जनसमस्याएं एवं कार्रवाई:
रामसेवक पुत्र गयादीन, ग्राम कुचैला कुकरकाट:
भूमि पर जबरन कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम बिधूना को मिशन समाधान पोर्टल पर प्रकरण पंजीकृत कर भूमि पैमाइश व नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
राजीव कुमार पुत्र शिवकुमार, ग्राम पिपरौली शिव:
सिंचाई नाली में गंदा पानी छोड़े जाने से कृषि कार्य प्रभावित। खंड विकास अधिकारी सहार को नाली की खुदाई व बहाली सुनिश्चित कराने का निर्देश।
रजनी व गुलाब देवी, ग्राम सेऊपुर:
तीन वर्ष पुराने अधूरे मकान पर लेंटर न डालने देने की शिकायत। वर्षा के कारण मकान में पानी भरने से वृद्धा की मृत्यु व बालिका की बीमारी का मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम बिधूना को स्थलीय जांच कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
अच्छे कार्य के लिए सम्मान:
ई-खसरा व खरीफ पड़ताल 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित कार्मिकों में शामिल हैं:
रोहित पाठक (लेखपाल)
रोहित कुमार (पंचायत सहायक)
विवेक राजपूत, अमित यादव, अजीत (सर्वेयर)
प्राप्त व निस्तारित प्रकरण:
कुल आवेदन पत्र प्राप्त: 200
त्वरित निस्तारित आवेदन: 22
उपस्थित अधिकारीगण:
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनाकिया, प्रभागीय वनाधिकारी सी.पी. सिंह, तहसीलदार शर्मनानन्द, नायब तहसीलदार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व लेखपालगण उपस्थित रहे।