औरैया, 13 सितंबर 2025:
जनपद औरैया में राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कुल 21,640 वादों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया। इस अद्वितीय आयोजन का शुभारंभ माननीय न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रशासनिक न्यायाधीश, सत्र संभाग, औरैया एवं माननीय जनपद न्यायाधीश श्री मयंक चौहान के कुशल निर्देशन में हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें न्यायिक अधिकारियों सहित श्री महेश कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया ने सहभागिता की।
इस लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर वादों का त्वरित निस्तारण करते हुए करोड़ों रुपये के ऋण, अर्थदण्ड व प्रतिकर राशि का निपटारा किया गया। केवल एक दिन (13 सितंबर) में ही 21304 वाद निस्तारित हुए, जिनमें ₹1.5 करोड़ से अधिक की बैंक ऋण वसूली, ₹28.81 लाख का प्रतिकर वितरण, और ₹1.63 लाख का अर्थदंड वसूला गया।
विशेष उपलब्धियों में एमएसीटी द्वारा 2.80 करोड़ रुपये के प्रतिकर, परिवार न्यायालय द्वारा 72 वादों का निस्तारण, तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती निधि सिसौदिया द्वारा 1803 वादों का निपटारा शामिल रहा।
न्यायिक प्रक्रिया की संवेदनशीलता और मानवीय पक्ष को उजागर करते हुए इस लोक अदालत में 25 विवाहित जोड़ों को सम्मानपूर्वक विदा किया गया, जो पारिवारिक समझौते की मिसाल बने।
राजस्व, परिवहन, नगर निकाय, बैंक, बीएसएनएल, रजिस्ट्री, फाइनेंस आदि विभागों की सक्रिय भागीदारी से हजारों वादों का समाधान सुनिश्चित किया गया।
दिनांक 10 से 13 सितंबर 2025 तक आयोजित विशेष और राष्ट्रीय लोक अदालतों के अंतर्गत कुल 21,640 वादों का निस्तारण हुआ, जो कि औरैया न्यायिक क्षेत्र के लिए एक नया कीर्तिमान है।
इस अद्वितीय उपलब्धि का श्रेय माननीय न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व को जाता है, जिनके मार्गदर्शन में न्याय सभी के द्वार तक पहुंचा। कार्यक्रम में सभी न्यायिक अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।