औरैया, 16 सितम्बर 2025 – “स्वच्छता ही सेवा – स्वच्छोत्सव” अभियान के तहत औरैया जिले में स्वच्छता व जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट के मानस सभागार में समीक्षा बैठक कर सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यालयों में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने के निर्देश दिए।
डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि कार्यालयों की स्वच्छता केवल कर्मकांड नहीं, बल्कि जन-जागरूकता और कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति आदरभाव विकसित करने का माध्यम है। उन्होंने गंदगी फैलाने वालों को स्वयं सफाई कराने की बात कही, जिससे उनके मन में स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न हो।
न्याय पंचायत वार नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त
अभियान के तहत हर न्याय पंचायत में योजनाओं के प्रचार-प्रसार, जमीनी सच्चाई की जांच और नए पात्रों की पहचान के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। ये अधिकारी ग्राम सचिवों के समन्वय से 16 बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे।
जांच के 16 प्रमुख बिंदु:
1. स्कूल, आंगनबाड़ी और मिनी सचिवालय की स्थिति
2. पीएम आवास योजना लाभार्थियों का सत्यापन
3. 70+ आयु वर्ग के आयुष्मान कार्ड की स्थिति
4. पेंशन योजना लाभार्थियों का सत्यापन
5. कौशल विकास के प्रशिक्षित युवाओं की रोजगार/आय स्थिति
6. राशन वितरण प्रणाली
7. स्वयं सहायता समूह, बैंक सखी, विद्युत सखी, जल सखी की सक्रियता
8. आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में चिकित्सक और दवा उपलब्धता
9. ज़ीरो पॉवर्टी के लाभार्थियों की संतृप्ति
10. डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, आरआरसी केंद्र, सामुदायिक शौचालय
11. आशा, एएनएम, सफाईकर्मियों की उपस्थिति और कार्य
12. तालाबों का चिह्नीकरण और जीर्णोद्धार
13. योजनाओं की भौतिक स्थिति
14. नई पात्रता की जांच
15. उपकरणों की उपलब्धता
16. आमजन की अपेक्षाएं (QR कोड के माध्यम से)
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान भी शुरू
इसी क्रम में, “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत जिले के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में गणमान्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
2047 तक ‘समर्थ यूपी, विकसित भारत’ का लक्ष्य
डॉ. त्रिपाठी ने “समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित भारत अभियान” को जन-जन से जोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि QR कोड के माध्यम से जनता की समस्याएं शासन तक पहुंचाई जाएंगी और आने वाली योजनाओं के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा।
प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, एसडीएम अजय आनंद वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव समेत सभी खंड विकास अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।