औरैया, 26 सितम्बर 2025:
महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत औरैया जिले में व्यापक जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने संयुक्त रूप से 14 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट प्रांगण से विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया।

इन प्रचार वाहनों के माध्यम से जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिला एवं बाल कल्याण से जुड़े विभिन्न सामाजिक संकेतकों जैसे जनसंख्या अनुपात, जन्म-मृत्यु दर, लिंगानुपात, स्कूल ड्रॉपआउट, बाल विवाह, लैंगिक शोषण, संस्थागत प्रसव, साक्षरता दर एवं महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा की रोकथाम से संबंधित जानकारियां प्रसारित की जाएंगी। यह जानकारी ध्वनि यंत्रों के माध्यम से आम जन तक पहुँचाई जाएगी, ताकि समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाई जा सके।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रचार वाहनों के लिए क्षेत्रवार रूट चार्ट प्रतिदिन तैयार किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रचार निर्धारित मार्गों पर ही संचालित हो। साथ ही उन्होंने अभियान की प्रभावी निगरानी पर भी बल दिया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नीरज प्रसाद, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार सहित कई अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




