औरैया, 27 सितम्बर 2025:
शारदीय नवरात्रि एवं आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए औरैया में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने शनिवार को नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। यह पैदल मार्च कस्बा खानपुर से प्रारंभ होकर जेसीज चौराहा, सत्ती तालाब, संजय गेट होते हुए सुभाष चौराहा तक निकाला गया।

अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखें। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा माहौल बिगाड़ने या उकसाने का प्रयास किया जाता है, तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

डीएम व एसपी ने कहा कि सभी नागरिक आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मिल-जुलकर त्योहार मनाएं। समाज में अमन-चैन बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार, संबंधित थानाध्यक्ष तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहा।




